Sunday 1 April 2018

भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई । 
उत्‍तर - 9 दिसम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद ।
प्रश्‍न 3- संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा ।
प्रश्‍न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ।
प्रश्‍न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्‍तर - एम. एन. राय ।
प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था ।
उत्‍तर - कैबिनेट मिशन योजना (1946) ।
प्रश्‍न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की ।
उत्‍तर - बाल गंगाधर तिलक ।
प्रश्‍न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्‍तर - 70 ।
प्रश्‍न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्‍तर - हैदराबाद ।
प्रश्‍न 10- बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्‍तर - बंगाल से ।
प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था ।
उत्‍तर - बी. एन. राव ।
प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्‍तर - 29 अगस्‍त 1947 ।
प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा ।
उत्‍तर - जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्‍न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया ।
उत्‍तर - स्‍वराज पार्टी ने 1924 में ।
प्रश्‍न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया ।
उत्‍तर - 26 नवम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्‍तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
प्रश्‍न 17- स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 444 ।
प्रश्‍न 18- संविधान में कितने अध्‍याय है।
उत्‍तर - 22 ।
प्रश्‍न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्‍तर - वर्गीय मताधिकार पर ।
प्रश्‍न 21- भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्‍मा की संज्ञा दी गई है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना को ।
प्रश्‍न 22- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना या उद्देशिका किन शब्‍दों से शुरू होती है।
उत्‍तर - हम, भारत के लोग ।
प्रश्‍न 23- संविधान निर्माताओं ने सबसे अधिक ध्‍यान किस पर दिया है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना पर ।
प्रश्‍न 24- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में प्रथम संशोधन कब हुआ ।
उत्‍तर - 1976 ई. ।
प्रश्‍न 25- संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत किस प्रकार का राष्‍ट्र है।
उत्‍तर - धर्मनिरपेक्ष राष्‍ट्र ।
प्रश्‍न 26- भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्‍ट्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नही करता है।
प्रश्‍न 27- 42वें संशोधन द्वारा प्रस्‍तावना में कौन से शब्‍द बढ़ाए गए ।
उत्‍तर - समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता ।
प्रश्‍न 28- भारत एक गणतन्‍त्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - भारत में वंशानुगत शासक नही है।
प्रश्‍न 29- भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत के शासन की शक्त्‍िा किसके पास है।
उत्‍तर - जनता के पास ।
प्रश्‍न 30- संविधान की प्रस्‍तावना का वह प्रावधान जो सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है। क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - प्रजातन्‍त्र ।
प्रश्‍न 31- भारतीय संविधान का स्‍वरूप कैसा है।
उत्‍तर - संरचना में संघानात्‍मक ।
प्रश्‍न 32- भारत का संविधान कैसा है।
उत्‍तर - लिखित एवं विश्‍व का सबसे व्‍यापक संविधान ।
प्रश्‍न 33- भारत में किस प्रकार की शासन व्‍यवस्‍था अपनाई गई है।
उत्‍तर - ब्रिटिश संसदात्‍मक प्रणाली ।
प्रश्‍न 34- भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है।
उत्‍तर - सर्वोच्‍च न्‍यायालय ।
प्रश्‍न 35- भारत के संविधान में संघीय शब्‍द की जगह किन शब्‍दों को स्‍थान दिया गया ।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।
प्रश्‍न 36- भारतीय संविधान में कितनी सूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 37- भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्‍त करता है।
उत्‍तर - भारतीय जनता से ।
प्रश्‍न 38- लिखित संविधान की अवधारणा ने कहॉ जन्‍म लिया ।
उत्‍तर - फ्रांस ।
प्रश्‍न 39- अध्‍यात्‍मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहॉ हुआ ।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ।
प्रश्‍न 40- भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्‍त है।
उत्‍तर - 6 ।
प्रश्‍न 41- भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा ।
उत्‍तर - जी. ऑस्टिन ने ।
प्रश्‍न 42- भारत में प्रजातंत्र किस तथ्‍य पर आधारित है।
उत्‍तर - जनता को सरकार चुनने व बदलने का अधिकार है।
प्रश्‍न 43- भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली किस देश के संविधान से ली गई है।
उत्‍तर - इंग्लैड ।
प्रश्‍न 44- भारतीय संविधान का कौन सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है।
उत्‍तर - नीति निर्देशक तत्‍व ।
प्रश्‍न 45- भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्‍त्रोंत कौन सा है।
उत्‍तर - गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्‍ट, 1935 ।
प्रश्‍न 46- भारतीय संविधान की संघीय व्‍यवस्‍था किस देश के संघीय व्‍यवस्‍था से समानता रखती है।
उत्‍तर - कनाडा ।
प्रश्‍न 47- संविधान की समवर्ती सूची की प्रेरणा कहॉ से ली गई है।
उत्‍तर - ऑस्‍ट्रेलिया से ।
प्रश्‍न 48- भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों को किस देश से लिया गया है।
उत्‍तर - रूस के संविधान से ।
प्रश्‍न 49- राज्‍य में कलेक्‍टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया था ।
उत्‍तर - इंग्‍लैंड से ।
प्रश्‍न 50- कानून के समक्ष समान संरक्षण वाक्‍य कहॉ से लिया गया है।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका से ।
प्रश्‍न 51- सर्वोच्‍च न्‍यायालय की व्‍यवस्‍था भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से ली है ।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ।
प्रश्‍न 52- भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है।
उत्‍तर - दक्षिण अफ्रीका ।
प्रश्‍न 53- विधि के समक्ष समता कहॉ से ली गई है।
उत्‍तर - इंग्‍लैंड से ।
प्रश्‍न 54- भारत के संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है ।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ।
प्रश्‍न 55- प्रस्‍तावना की भाषा किस देश से ली गई है।
उत्‍तर - ऑस्‍ट्रेलिया ।
प्रश्‍न 56- भारतीय संविधान को कितने भागों में बाँटा है।
उत्‍तर - 22 ।
प्रश्‍न 57- संविधान के किस भाग में संशोधन प्रक्रिया है।
उत्‍तर - 20 वें भाग में ।
प्रश्‍न 58- संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्‍थापना की गई है।
उत्‍तर - 9वें भाग में ।
प्रश्‍न 59- राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त संविधान के किस भाग में है।
उत्‍तर - चौथे भाग में ।
प्रश्‍न 60- संघीय कार्यपालिका की व्‍याख्‍या किस भाग में है।
उत्‍तर - भाग - 5 में ।

Thursday 29 March 2018

अनुच्छेद (Articles)

अनुच्छेद (Article) 1 - संघ का नाम औ राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद (Article) 2 - नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
अनुच्छेद (Article) 3 - राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन
अनुच्छेद (Article) 4 - पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां
अनुच्छेद (Article) 5 - संविधान के प्रारं पर नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 6 - भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 7 - पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 8 - भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 9 - विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का नागरिक ना होना
अनुच्छेद (Article) 10 - नागरिकता क अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद (Article) 11 - संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
अनुच्छेद (Article) 12 - राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 13 - मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
अनुच्छेद (Article) 14 - विधि के समक्ष समानता
अनुच्छेद (Article) 15 - धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
अनुच्छेद (Article) 16 - लोक नियोजन में अवसर की समानता
अनुच्छेद (Article) 17 - अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद (Article) 18 - उपाधीयों का अंत
अनुच्छेद (Article) 19 - वाक् की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 20 - अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
लक्ष्य क्लासेज रायसिंह नगर
अनुच्छेद (Article) 21 - प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 21 क - 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 22 - कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
अनुच्छेद (Article) 23 - मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
अनुच्छेद (Article) 24 - कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
अनुच्छेद (Article) 25 - धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 26 - धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 29 - अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 30 - शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 32 - अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
अनुच्छेद (Article) 36 - परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 40 - ग्राम पंचायतों का संगठन
अनुच्छेद (Article) 48 - कृषि और पशुपालन संगठन
अनुच्छेद (Article) 48क - पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
अनुच्छेद (Article) 49- राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 50 - कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
अनुच्छेद (Article) 51 - अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
अनुच्छेद (Article) 51क - मूल कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 52 - भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 53 - संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद (Article) 54 - राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 55 - राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
अनुच्छेद (Article) 56 - राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 57 - पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद (Article) 58 - राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
अनुच्छेद (Article) 59 - राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद (Article) 60 - राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद (Article) 61 - राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 62 - राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
अनुच्छेद (Article) 63 - भारत का उपराष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 64 - उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद (Article) 65 - राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
अनुच्छेद (Article) 66 - उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 67 - उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 68 - उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 69 - उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद (Article) 70 - अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद (Article) 71. - राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद (Article) 72 - क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 73 - संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद (Article) 74 - राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद (Article) 75 - मंत्रियों के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 76 - भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद (Article) 77 - भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद (Article) 78 - राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 79 - संसद का गठन
अनुच्छेद (Article) 80 - राज्य सभा की सरंचना
अनुच्छेद (Article) 81 - लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद (Article) 83 - संसद के सदनो की अवधि
अनुच्छेद (Article) 84 - संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
अनुच्छेद (Article) 85 - संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
अनुच्छेद (Article) 87 - राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
अनुच्छेद (Article) 88 - सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार
अनुच्छेद (Article) 89 - राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद (Article) 90 - उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 91 - सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति
अनुच्छेद (Article) 92 - सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 93 - लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद (Article) 94 - अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना
अनुच्छेद (Article) 95 - अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां
अनुच्छेद (Article) 96 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 97 - सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद (Article) 98 - संसद का सविचालय
अनुच्छेद (Article) 99 - सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 100 - संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद (Article) 108 - कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
अनुच्छेद (Article) 109 - धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 110 - धन विधायक की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 111 - विधेयकों पर अनुमति
अनुच्छेद (Article) 112 - वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद (Article) 118 - प्रक्रिया के नियम
अनुच्छेद (Article) 120 - संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा
अनुच्छेद (Article) 123 - संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
अनुच्छेद (Article) 124 - उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन
अनुच्छेद (Article) 125 - न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद (Article) 126 - कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 127 - तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 128 - सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
अनुच्छेद (Article) 129 - उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
अनुच्छेद (Article) 130 - उच्चतम न्यायालय का स्थान
अनुच्छेद (Article) 131 - उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
अनुच्छेद (Article) 137 - निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
अनुच्छेद (Article) 143 - उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
अनुच्छेद (Article)144 - सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय की सहायता
अनुच्छेद (Article) 148 - भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
अनुच्छेद (Article) 149 - नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया
अनुच्छेद (Article) 150 - संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप
अनुच्छेद (Article) 153 - राज्यों के राज्यपाल
अनुच्छेद (Article) 154 - राज्य की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद (Article) 155 - राज्यपाल की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 156 - राज्यपाल की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 157 - राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ
अनुच्छेद (Article) 158 - राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
अनुच्छेद (Article) 159 - राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 163 - राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद
अनुच्छेद (Article) 164 - मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध
अनुच्छेद (Article) 165 - राज्य का महाधिवक्ता
अनुच्छेद (Article) 166 - राज्य सरकार का संचालन
अनुच्छेद (Article) 167 - राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 168 - राज्य के विधान मंडल का गठन
अनुच्छेद (Article) 170 - विधानसभाओं की संरचना
अनुच्छेद (Article) 171 - विधान परिषद की संरचना
अनुच्छेद (Article) 172 - राज्यों के विधानमंडल कि अवधी
अनुच्छेद (Article) 176 - राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
अनुच्छेद (Article) 177 - सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार
अनुच्छेद (Article) 178 - विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
अनुच्छेद (Article) 179 - अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 180 - अध्यक्ष के पदों के कार्य व शक्ति
अनुच्छेद (Article) 181 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना
अनुच्छेद (Article) 182 - विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद (Article) 183 - सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना पद त्याग या पद से हटाया जाना
अनुच्छेद (Article) 184 - सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन व शक्ति
अनुच्छेद (Article) 185 - संभापति उपसभापति को पद से हटाए जाने का संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना
अनुच्छेद (Article) 186 - अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते
अनुच्छेद (Article) 187 - राज्य के विधान मंडल का सविचाल.
अनुच्छेद (Article) 188 - सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
अनुच्छेद (Article) 189 - सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
अनुच्छेद (Article) 199 - धन विदेश की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 200 - विधायकों पर अनुमति
अनुच्छेद (Article) 202 - वार्षिक वित्तीय विवरण
अनुच्छेद (Article) 213 - विधानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के राज्यपाल की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 214 - राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
अनुच्छेद (Article) 215 - उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
अनुच्छेद (Article) 216 - उच्च न्यायालय का गठन
अनुच्छेद (Article) 217 - उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति पद्धति शर्तें
अनुच्छेद (Article) 221 - न्यायाधीशों का वेतन
अनुच्छेद (Article) 222 - एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में न्यायाधीशों का अंतरण
अनुच्छेद (Article) 223 - कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 224 - अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 226 - कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 231 - दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
अनुच्छेद (Article) 233 - जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद (Article) 241 - संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय
अनुच्छेद (Article) 243 - पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां
अनुच्छेद (Article) 244 - अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
अनुच्छेद (Article) 248 - अवशिष्ट विधाई शक्तियां
अनुच्छेद (Article) 252 - दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 254 - संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति
अनुच्छेद (Article) 256 - राज्यों की और संघ की बाध्यता
अनुच्छेद (Article) 257 - कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
अनुच्छेद (Article) 262 - अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय
अनुच्छेद (Article) 263 - अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन
अनुच्छेद (Article) 266 - संचित निधी
अनुच्छेद (Article) 267 - आकस्मिकता निधि
अनुच्छेद (Article) 269 - संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर
अनुच्छेद (Article) 270 - संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर
अनुच्छेद (Article) 280 - वित्त आयोग
अनुच्छेद (Article) 281 - वित्त आयोग की सिफारिशे
अनुच्छेद (Article) 292 - भारत सरकार द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद (Article) 293 - राज्य द्वारा उधार लेना
अनुच्छेद (Article) 300 क - संपत्ति का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 301 - व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 309 - राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों
अनुच्छेद (Article) 310 - संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 313 - संक्रमण कालीन उपबंध
अनुच्छेद (Article) 315 - संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
अनुच्छेद (Article) 316 - सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि
अनुच्छेद (Article) 317 - लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जाना या निलंबित किया जाना
अनुच्छेद (Article) 320 - लोकसेवा आयोग के कृत्य
अनुच्छेद (Article) 323 क - प्रशासनिक अधिकरण
अनुच्छेद (Article) 323 ख - अन्य विषयों के लिए अधिकरण
अनुच्छेद (Article) 324 - निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
अनुच्छेद (Article) 329 - निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का वर्णन
अनुच्छेद (Article) 330 - लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण
अनुच्छेद (Article) 331 - लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद (Article) 332 - राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
अनुच्छेद (Article) 333 - राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
अनुच्छेद (Article) 343 - संघ की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 344 - राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति
अनुच्छेद (Article) 350 क - प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं
अनुच्छेद (Article) 351 - हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश
अनुच्छेद (Article) 352 - आपात की उदघोषणा का प्रभाव
अनुच्छेद (Article) 356 - राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 360 - वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 368 - सविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसकी प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 377 - भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के बारे में उपबंध

रेलवे परीक्षा के लिए जीव विज्ञान पर विविध नोट्स

इस पोस्ट में हम डीएनए, आरएनए, वायरस और बैक्टीरिया पर नोट्स प्रदान कर रहे हैं।
इन महत्वपूर्ण विषयों और इन विषयों से सवाल अक्सर रेलवे और  एसएससी परीक्षा में पूछे जाते हैं।
एक लाइनर प्रकार के प्रश्न, प्रश्न पत्र में इन विषयों से पूछे जाते हैं, रेलवे और  एसएससी व  अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये जानकारी फायदेमंद होती हैं।
डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड(डीएनए):  
डीएनए – ये डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड के लिए शार्ट फॉर्म है, इसकी खोज फ्रेडेरिक मैस्चेर द्वारा की गयी थी।डीएनए एक डबल स्ट्रांन्डइड अणु है इसकी उप इकाइयों को न्यूक्लियोटाइड कहा जाता है, जिनकी लम्बी श्रृंखला से ये बना है।डीएनए मुख्य रूप से नाभिक में और छोटी राशि में पाया जाता है यह क्लोरोप्लास्ट व माइटोकॉन्ड्रिया में भी पाया जाता है।रासायनिक रूप से एक न्यूक्लियोटाइड में तीन घटक होते हैं।
(1) नाइट्रोजन का आधार,
(2) पेंटओज़ चीनी,
(3) फॉस्फेट समूह।
नाइट्रोजन आधार दो प्रकार के होते हैं, जैसे प्यूरीन और पायरीमिडीन्स।प्यूरीन्स में दो नाइट्रोजन बेस होते हैं, यानी एडीनाइन और गुआनिन होते हैं।पायरीमिडीन्स के नाइट्रोजन बेस, थाइमिन और साइटोसिन हैं,
इस प्रकार डीएनए में उपस्थित न्यूक्लियोटाइड चार प्रकार के होते हैं अर्थात एडीनाइन, गुआनिन, थाइमिन, साइटोसिन।
डीएनए की संरचना:
वाटसन और क्रिक ने डीएनए का संरचनात्मक मॉडल दिया है।डीएनए अणु दो पोलीनुक्लियोटाइड कतरों के बने होते है, जिनसे एक डबल हेलिक्स संरचना बनती है।प्रत्येक कतरे की एक रीढ़ की हड्डी है जो चीनी और फॉस्फेट की बनी होती है, नाइट्रोजन बेस चीनी से जुड़ी है।दो कतरे बेस के बीच हाइड्रोजन बांड के द्वारा एक साथ जुड़े हुए होते हैं।एडेनाइन ,थाइमिन के साथ जोड़े बनाते हैं जबकि गुआनिन, साइटोसिन के साथ जोड़े बनाते हैं।एडेनाइन और थाइमिन एक-दूसरे के पूरक हैं और साइटोसिन, गुआनिन का पूरक है।
डीएनए के कार्य :
डीएनए आनुवंशिक सामग्री है और इसमें कोडित रूप में आनुवंशिक जानकारी शामिल होती है।डीएनए दो मुख्य कार्य प्रतिकृति और अभिव्यक्ति हैं।
2.राइबोन्यूक्लिक एसिड (आरएनए):
आरएनए – राइबोन्यूक्लिक एसिड के लिए कहा है।आरएनए एकल असहाय न्यूक्लिक एसिड है जो फॉस्फेट, राइबोज़ चीनी और नाइट्रोजन बेस यूरासिल, एडेनाइन, गुआनिन और साइटोसिन से बना है।यह नाभिक में व कोशिका द्रव्य में भी अच्छी तरह से पाया जाता है।इसका मुख्य कार्य प्रोटीन संश्लेषण के लिए होता है।आरएनए तीन प्रकार का होता है।
1.संदेशवाहक आर एन ऐ (mRNA): यह ये कोशिका द्रव्य करने के लिए नाभिक से कोड के रूप में डीएनए से संदेश लाता है ।
2.राइबोज़ोमल आरएनए (rRNA): ये राइबोसोम में मौजूद है जो प्रोटीन संश्लेषण की साइट है।
3.ट्रान्सफर आरएनए (t RNA): यह अमीनो एसिड की वाहक है और राइबोसोम में स्थानान्तरण के लिए इसे लाती है।

3.वायरस :
वायरस की खोज रूसी वैज्ञानिक लावानोसकी ने तंबाकू में मोज़ेक की बीमारी के परीक्षण के दौरान की थी।वायरस जीवित और निर्जीव के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करता है।वायरस मर चुका है, लेकिन जब यह जीवित कोशिका के साथ संपर्क में आता है, तो यह सक्रिय हो जाता है।'वायरस है जिसमें आरएनए आनुवंशिक सामग्री के रूप में पाया जाता है उसे रेट्रो वायरस कहा जाता है।वायरस तीन प्रकार का होता है:

प्लांट वायरस: आर एन ऐ इसमें न्यूक्लिक एसिड के रूप में मौजूद होता हैपशु सेल: डीएनए और कभी कभी आरएनए भी इसमें पाया जाता है।जीवाणुभोजी: वे बैक्टीरिया को मारते हैं जैसे T-2 फेग।

4.बैक्टीरिया
बैक्टीरिया की खोज एंटनी वॉनलेकुवेनहोएक द्वारा की गयी थी और इसके अध्ययन को जीवाणु विज्ञान के रूप में जाना जाता है।

बैक्टीरिया आकार के आधार पर अलग-अलग प्रकार के हैं:बेसिलस: ये एक तरह से बेलनाकार और एक छड़ी जैसे होते हैं।गोल या कोकस: ये गोल और छोटे से छोटी बैक्टीरिया होते हैं।कॉमा आकार या विब्रियोस्प्रिल्ल्म: ये स्प्रिंग या पेंच के आकार का होता है।एनाबेना और नोस्टॉक सियानओबैक्टीरिया मिट्टी में वायुमंडलीय नाइट्रोजन स्थापित करते हैं।

भारत कें राज्य

क्र.  राज्यों के नाम             जिले
1.   राजस्थान                   33 जिले
2.   महाराष्ट्र.                    36 जिले
3.   नागालैंड                    11 जिले
4.   मणिपुर।                    16 जिले
5.   जम्मू कश्मीर              22 जिले
6.   पश्चमी बंगाल              23 जिले
7.   तेलंगाना                    31 जिले
8.   आसाम                     33 जिले
9.    त्रिपुरा                      08 जिले
10.  मध्यप्रदेश                51 जिले
11.  तमिलनाडु               32 जिले
12.  गुजरात।                  33 जिले
13.  सिक्किम                 04 जिले
14.  आंध्रप्रदेश                13 जिले
15.  उत्तरप्रदेश                75 जिले
16.  पंजाब                     22 जिले
17.  कर्नाटक                  30 जिले
18.  मेघालय                   11 जिले
19.  उत्तराखंड                13 जिले
20.  गोवा                       02 जिले
21.  हरियाणा                 22 जिले
22.  मिजोरम                  08 जिले
23.  अरुणाचल प्रदेश      22 जिले
24.  हिमाचल प्रदेश         12 जिले
25.  केरल                      14 जिले
26.  छत्तीसगढ़                27 जिले
27.  बिहार                      38 जिले
28.  झारखण्ड                24 जिले
29.  उड़ीसा                    30 जिले
टोटल जिले     724 जिले
केंद्र शासित 7 जिले हैं।
1.   अंडेमान निकोबार      03 जिले
2.   चंडीगढ़                     01 जिला
3.   दादर नगर हवेली        01 जिला
4.   दमन द्वीप                  02 जिले
5.   लक्षद्वीप                    01 जिला
6.   दिल्ली                       11 जिले
7.   पांडिचेरी                    04 जिले
टोटल       23 जिले
इस प्रकार भारत में कुल।  747 जिले हैं
भारत का सबसे बड़ा राज्य ?
     जनसंख्या से     उत्तरप्रदेश
     क्षेत्रफल से        राजस्थान
भारत का सबसे छोटा राज्य ?
      जनसंख्या से     सिक्किम
      क्षेत्रफल से        गोवा
भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश ?
      जनसंख्या से     दिल्ली
      क्षेत्रफल से        अंडेमान निकोबार
भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश ?
      जनसंख्या से      लक्षद्वीप
      क्षेत्रफल से         लक्षद्वीप
भारत का सबसे बड़ा जिला कौनसा ?
      जनसंख्या से      ठाणे (महाराष्ट्र)
      क्षेत्रफल से         कच्छ (गुजरात)
भारत का सबसे छोटा जिला कौनसा ?
       जनसंख्या से      दिबनग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)
       क्षेत्रफल से        माहे (पांडिचेरी)

Wednesday 28 March 2018

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में 20 जरूरी तथ्य

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि भारत वित्त वर्ष 2018 में 7.4% की वृद्धि दर हासिल करके चीन को पीछे पछाड़ देगा.
वर्ल्ड इकनॉमिक लीग (डब्लूईएल) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में नॉमिनल जीडीपी के मामले में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था से आगे निकल जाएगी और 2032 में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.
विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का आकार इस प्रकार है; (नॉमिनल जीडीपी के संदर्भ में)
1. अमेरिका  - 19 .4 खरब डॉलर
2. चीन       -  11.9 खरब डॉलर
3. जापान    - 4.9 खरब डॉलर
4. जर्मनी    - 3.7 खरब डॉलर
5. फ्रांस     -  2.575 खरब डॉलर
6. यू.के.   -  2.565 खरब डॉलर
7. भारत - 2.4 खरब डॉलर
इस लेख में भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सभी नवीनतम महत्वपूर्ण आंकड़े दिए गए हैं, आइये इन पर नजर डालते हैं;
1. भारत की जनसांख्यिकीय स्थिति;
कुल जनसंख्या: 1.35 बिलियन
जनसंख्या वृद्धि दर: 1.2% (2015)
साक्षरता दर : 74.04% (2011 की जनगणना से)
पुरुष साक्षरता: 82.14%
महिला साक्षरता: 65.46%
जीवन प्रत्याशा: 66.9 वर्ष (पुरुष), 69.9 वर्ष (महिला) (2015 - डब्ल्यूएचओ 2016 रिपोर्ट)
भाषाएँ: हिंदी, अंग्रेजी और कम से कम 16 अन्य आधिकारिक भाषाएँ
धर्म:
a. हिंदू धर्म    : (79.8%))
b. इस्लाम     : (14.2%)
c. ईसाई धर्म   : (2.3%)
d. सिख धर्म   : (1.7%)
e. बौद्ध धर्म    : (0.7%)
f. जैन धर्म     : (0.4%)
क्षेत्रफल:
कुल क्षेत्रफल: 3,287,263 वर्ग किमी (3,214 किमी उत्तर से दक्षिण और  2,933 किमी पूरब से पश्चिम में)
भूमि का क्षेत्रफल: 2,973,1 9 0 वर्ग किमी
जल सीमा का क्षेत्रफल: 314,070 वर्ग किमी
3. प्राकृतिक संसाधन: कोयला (दुनिया में चौथा सबसे बड़ा भंडार), पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, बॉक्साइट, लौह अयस्क, अभ्रक, मैंगनीज, हीरे, सोना और चूना पत्थर.
4. सकल घरेलू उत्पाद में विभिन्न क्षेत्रों का योगदान;
a. सेवा क्षेत्र : 53.7 प्रतिशत
b. उद्योग क्षेत्र : 31.2 प्रतिशत
c. कृषि क्षेत्र :15.2 प्रतिशत
5. वित्तीय वर्ष की अवधि: 1 अप्रैल - 31 मार्च
6. विदेशी मुद्रा भंडार: 421.922 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जनवरी 2018)
7. भारत के निर्यात का मूल्य: 26.20 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जनवरी 2018)
8. भारत के सबसे बड़े निर्यात भागीदार देश: संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया और यूरोपीय संघ
9. एफडीआई इक्विटी में निवेश करने वाले सबसे बड़े भागीदार (अप्रैल 2000 - सितंबर 2017)
a. मॉरीशस : (34%)
b. सिंगापुर : (17%)
c. ब्रिटेन   : (7%)
d. जापान  : (7%)
e. संयुक्त राज्य अमेरिका :(6%)
f. नीदरलैंड :(6%)
g. जर्मनी :(3%)
h. साइप्रस :(3%)
i. फ्रांस     :(2%)
j. संयुक्त अरब अमीरात :(1%)
10. भारत पर विदेशी ऋण: 495.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (दिसंबर 2017)
11. भारत में स्वर्ण भंडार: 557.79 टन (दिसंबर 2017)
12. भारत में प्रति व्यक्ति आय: 1.03 लाख रुपये (2016-17)
13. वर्तमान कीमतों पर जीडीपी: 152.54 लाख करोड़ रुपये
14. भारत में पर्यटक आगमन: 10.66 लाख / वर्ष (जनवरी 2018)
15. एफडीआई आकर्षित करने वाले प्रमुख क्षेत्रः (अप्रैल 2000 - जून 2017)
a. सेवा क्षेत्र                  :(17%)
b. दूरसंचार                   :(8%)
c. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (8%)
d. निर्माण क्षेत्र               :(7%)
e. ऑटोमोबाइल             :(5%)
f. ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (4%)
g. रसायन                 :(4%)
h. ट्रेडिंग                   :(4%)
i. बिजली                   :(3%)
16. हवाई अड्डे:- (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मैनेज किये जाते हैं)
भारत में कुल हवाई अड्डे: 125
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे: 27
घरेलू हवाई अड्डे: 78
सैनिक उपयोग के लिए हवाई अड्डे: 26
17. रेलवे:-
रेलवे नेटवर्क: 108,706 किमी.
यात्री ट्रेनें : 12,617
मालगाड़ियाँ: 7,421
कुल रेलवे स्टेशन: 7,172
दैनिक यात्री: 23 मिलियन
18. सड़क मार्ग:- कुल सड़क नेटवर्क: 4.87 मिलियन किमी (दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क)
भारतीय सड़कों में 65% माल ढुलाई और 85% यात्री ढ़ोने में इस्तेमाल किया जाते हैं.
19. जलमार्ग:- 14,500 किमी.
20. प्रमुख बंदरगाह:- मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हल्दिया, कांडला, एन्नोर, पारादीप, तूतीकोरिन, विशाखापत्तनम, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, कोच्चि, और नया मंगलोर
उपरोक्त आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आगे आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की नयी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरेगा. ये आंकड़े भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए विद्यार्थियों को इनको ध्यान से पढना चाहिए.

SCIENCE KNOWLEDGE

★ Number of bones - 206
★ Number of muscles - 639
★ Number of kidneys - 2
★ Number of milk teeth - 20
★ Number of ribs - 24 (12 pairs)
★ Number of chambers in the heart - 4
★ Largest artery - Aorta
★ Normal Blood pressure - 120 - 80
★ Ph of blood - 7.4
★ Number of vertebrae in the spine- 33
★ Number of vertebrae in the Neck- 7
★ No of bones in middle Ear - 6
★ Number of bones in Face - 14
★ Number of bones in Skull - 22
★ Number of bones in Chest - 25
★ Number of bones in Arms - 6
★ Number of bones in each human ear - 3
★ Number of muscles in the human arm - 72
★ Number of pumps in heart - 2
★ Largest organ - Skin
★ Largest gland - Liver
★ Smallest cell - Blood cell
★ Biggest cell - Egg cell (ovum)
★ Smallest bone - Stapes
★ First transplanted organ - Heart
★ Average length of small intestine - 7 m
★ Average length of large intestine - 1.5 m
★ Average weight of new born baby - 2.6 kg.
★ Pulse rate in one minute - 72 times
★ Body Temperature - 36.9o C (98.4o F)
★ Average blood volume - 4 - 5 liters
★ Average life of RBC - 120 days
★ Pregnancy period - 280 days
★ Number of bones in human foot - 33
★ Number of bones in each wrist -8
★ Number of bones in hand - 27
★ Largest endocrine gland -Thyroid
★ Largest lymphatic organ - Spleen
★ Largest cell - Nerve cell
★ Largest part of brain - Cerebrum
★ Largest & strongest bone - Femur
★ Smallest muscle - Stapedius (Middle ear )
★ Number of chromosomes in human cell - 46 (23 pairs)
★ Number of bones in New born body - 300
★ Largest muscle - Buttock (Gluteus Maximus)

ग़दर पार्टी

मुख्य लेख : 
ग़दर पार्टी की स्थापना 25 जून, 1913 ई. में की गई थी। पार्टी का जन्म अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के 'एस्टोरिया' में अंग्रेजी साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से हुआ। ग़दर पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सोहन सिंह भकना थे। इसके अतिरिक्त केसर सिंह थथगढ (उपाध्यक्ष), लाला हरदयाल (महामंत्री), लाला ठाकुरदास धुरी (संयुक्त सचिव) और पण्डित कांशीराम मदरोली (कोषाध्यक्ष) थे। ‘ग़दर’ नामक पत्र के आधार पर ही पार्टी का नाम भी ‘ग़दर पार्टी’ रखा गया था। ‘ग़दर’ पत्र ने संसार का ध्यान भारत में अंग्रेज़ों के द्वारा किए जा रहे अत्याचार की ओर दिलाया। नई पार्टी की कनाडा, चीन, जापान आदि में शाखाएँ खोली गईं। लाला हरदयाल इसके महासचिव थे।
सशस्त्र क्रान्ति
लाला हरदयाल
प्रथम विश्वयुद्ध आरम्भ होने पर लाला हरदयाल ने भारत में सशस्त्र क्रान्ति को प्रोत्साहित करने के लिए क़दम उठाए। जून, 1915 ई. में जर्मनी से दो जहाज़ों में भरकर बन्दूक़ें बंगाल भेजी गईं, परन्तु मुखबिरों के सूचना पर दोनों जहाज़ जब्त कर लिए गए। हरदयाल ने भारत का पक्ष प्रचार करने के लिए स्विट्ज़रलैण्ड, तुर्की आदि देशों की भी यात्रा की। जर्मनी में उन्हें कुछ समय तक नज़रबन्द कर लिया गया था। वहाँ से वे स्वीडन चले गए, जहाँ उन्होंने अपने जीवन के 15 वर्ष बिताए
मृत्यु
हरदयाल जी अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए कहीं से सहयोग न मिलने पर शान्तिवाद का प्रचार करने लगे। इस विषय पर व्याख्यान देने के लिए वे फिलाडेलफिया गए थे। 1939 ई. में वे भारत आने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने अपनी पुत्री का मुँह भी नहीं देखा था, जो उनके भारत छोड़ने के बाद पैदा हुई थी, लेकिन यह न हो सका, वे अपनी पुत्री को एक बार भी नहीं देख सके। भारत में उनके आवास की व्यवस्था हो चुकी थी, पर देश की आज़ादी का यह फ़कीर 4 मार्च, 1939 ई. को कुर्सी पर बैठा-बैठा विदेश में ही सदा के लिए पंचतत्त्व में विलीन हो गया
लाला हरदयाल
विशेष योगदान:: ग़दर पार्टी की स्थापना की
पूरा नाम : लाला हरदयाल
जन्म:: 14 अक्टूबर, 1884
जन्म भूमि;: दिल्ली, भारत
मृत्यु :4 मार्च, 1939
मृत्यु स्थान:* फिलाडेलफिया, अमेरिका
अभिभावक गौरीदयाल माथुर, भोली रानी
पति/पत्नी:*सुन्दर रानी
संतान:: एक पुत्री
नागरिकता ::भारतीय
प्रसिद्धि::: महान क्रांतिकारी
⭕️विद्यालय: कैम्ब्रिज मिशन स्कूल,
⭕️सेण्ट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली,
⭕️पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर,
⭕️आक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय
⭕️शिक्षा स्नातक,
⭕️मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (संस्कृत)
लाला हरदयाल (अंग्रेज़ी: Lala Hardayal, जन्म- 14 अक्टूबर, 1884, दिल्ली; मृत्यु- 4 मार्च, 1939 ई., फिलाडेलफिया) प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। लाला हरदयाल जी ने 'ग़दर पार्टी' की स्थापना की थी। विदेशों में भटकते हुए अनेक कष्ट सहकर लाला हरदयाल जी ने देशभक्तों को भारत की आज़ादी के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

शिक्षा
लाला हरदयाल जी ने दिल्ली और लाहौर में उच्च शिक्षा प्राप्त की। देशभक्ति की भावना उनके अन्दर छात्र जीवन से ही भरी थी। मास्टर अमीर चन्द, भाई बाल मुकुन्द आदि के साथ उन्होंने दिल्ली में भी युवकों के एक दल का गठन किया था। लाहौर में उनके दल में लाला लाजपत राय जैसे युवक सम्मिलित थे। एम. ए. की परीक्षा में सम्मानपूर्ण स्थान पाने के कारण उन्हें पंजाब सरकार की छात्रवृत्ति मिली और वे अध्ययन के लिए लंदन चले गए।
पोलिटिकल मिशनरी
लंदन में लाला हरदयाल जी भाई परमानन्द, श्याम कृष्ण वर्मा आदि के सम्पर्क में आए। उन्हें अंग्रेज़ सरकार की छात्रवृत्ति पर शिक्षा प्राप्त करना स्वीकार नहीं था। उन्होंने श्याम कृष्ण वर्मा के सहयोग से ‘पॉलिटिकल मिशनरी’ नाम की एक संस्था बनाई। इसके द्वारा भारतीय विद्यार्थियों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न करते रहे। दो वर्ष उन्होंने लंदन के सेंट जोंस कॉलेज में बिताए और फिर भारत वापस आ गए।
सम्पादक
हरदयाल जी अपनी ससुराल पटियाला, दिल्ली होते हुए लाहौर पहुँचे और ‘पंजाब’ नामक अंग्रेज़ी पत्र के सम्पादक बन गए। उनका प्रभाव बढ़ता देखकर सरकारी हल्कों में जब उनकी गिरफ़्तारी की चर्चा होने लगी तो लाला लाजपत राय ने आग्रह करके उन्हें विदेश भेज दिया। वे पेरिस पहुँचे। श्याम कृष्णा वर्मा और भीकाजी कामा वहाँ पहले से ही थे। लाला हरदयाल ने वहाँ जाकर ‘वन्दे मातरम्’ और ‘तलवार’ नामक पत्रों का सम्पादन किया। 1910 ई. में हरदयाल सेनफ़्राँसिस्को, अमेरिका पहुँचे। वहाँ उन्होंने भारत से गए मज़दूरों को संगठित किया। ‘ग़दर’ नामक पत्र निकाला।
रचनाएँ
Thoughts on Education
युगान्तर सरकुलर
राजद्रोही प्रतिबन्धित
साहित्य(गदर,ऐलाने-जंग,जंग-दा-हांका)
Social Conquest of Hindu Race
Writings of Hardayal
Forty Four Months in Germany & Turkey
स्वाधीन विचार
लाला हरदयाल जी के स्वाधीन विचार
अमृत में विष
Hints For Self Culture
Twelve Religions & Modern Life
Glimpses of World Religions
Bodhisatva Doctrines
व्यक्तित्व विकास (संघर्ष और सफलता)
ग़दर पार्टी

भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।  उत्‍तर - 9 दिसम्‍बर 1946 । प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था । उ...